कोलकाता, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने तृणमूल कांग्रेस के सांसदों -कल्याण बनर्जी और अभिषेक बनर्जी- को मानहानि की नोटिस भेजा है।
सिद्धार्थ ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के लिए तृणमूल के दोनों सांसदों से बिना शर्त माफी की मांग भी की है।
सिद्धार्थ दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के रिश्तेदार हैं।
कल्याण श्रीरामपुर सीट से सांसद हैं, जबकि अभिषेक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तेदार हैं।
तृणमूल के दोनों सांसदों के खिलाफ 10 जनवरी को जारी कानूनी नोटिस में कहा गया है, “आपके बयान लाल बहादुर शास्त्री का अपमान करने के मकसद से जानबूझकर दिए गए हैं। आपके इस कृत्य से पूरे शास्त्री परिवार की भावनाएं आहत हुई हैं और सिद्धार्थ इसी परिवार का हिस्सा हैं।”
कल्याण बनर्जी अपने संसदीय क्षेत्र में पिछले वर्ष दिसंबर में एक चुनावी रैली के दौरान दिए गए अपने बयानों के लिए माफी मांग चुके हैं।
हालांकि भाजपा नेता सिद्धार्थ ने कल्याण की इस माफी को ‘ढोंग’ बताया।
नोटिस में कहा गया है, “आपसे बिना शर्त माफी, 10-10 करोड़ रुपये और अपना-अपना माफीनामा सभी अग्रणी समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाने की मांग की जाती है।”
दोनों तृणमूल सांसदों को नोटिस जारी होने के दो सप्ताह के अंदर यह राशि जमा करने के लिए कहा गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।