कोलकाता, 21 मार्च (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस की ओर से पार्टी विधायकों को पार्टी के खिलाफ भड़काने के आरोपों को तो पार्टी से बाहर किए जा चुके पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय ने खारिज किया, लेकिन तृणमूल में अपने खिलाफ किसी साजिश की बात का माखौल उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल में अभी साजिश रचने की क्षमता ही विकसित नहीं हुई है।
मणिपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के चार निलंबित सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के आरोपों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य मुकुल रॉय ने संवाददाताओं से कहा, “पार्टी द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को मैं खारिज करता हूं।”
यह पूछने पर कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप तृणमूल द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा तो नहीं, रॉय ने उत्तर में कहा, “वे अब तक इतनी क्षमता हासिल नहीं कर सके हैं कि साजिश रच सकें।”
रॉय को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है, तथा ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तृणमूल कांग्रेस उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की योजना बना रही है।
रॉय कभी बनर्जी का दायां हाथ माने जाते थे और उन्हें तृणमूल की चुनावी सफलता का वास्तुकार भी कहा गया।