नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत सरकार ने गुरुवार को एक अन्य बांग्लादेशी अभिनेता गाजी अब्दुल नूर को स्वदेश लौट जाने को कहा है।
नूर के वीजा की मियाद खत्म हो गई थी और वह गैरकानूनी तौर पर भारत में रह रहा था। उसे इस सप्ताह की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस की एक रैली में दमदम में देखा गया था।
गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “एक और बांग्लादेशी अभिनेता गाजी अब्दुल नूर, जिसने दमदम में एक राजनैतिक रैली में हिस्सा लिया था, को भारत छोड़ने को कहा गया है। उसके वीजा की मियाद खत्म हो चुकी है।”
मंत्रालय ने यह भी कहा कि वीजा वैधता मानदंड के आधार पर नूर के खिलाफ वीजा की वैधता समाप्त होने के बाद भी भारत में रुके रहने को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा ने बुधवार को चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि नूर को दमदम लोकसभा सीट से तृणमूल के उम्मीदवार सौगत रॉय के लिए चुनाव प्रचार करते हुए देखा गया था।