बीजिंग, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। तूफान मलाकस और समुद्री ज्वार ने शंघाई के हुअंगपु नदी में पानी को खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा दिया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी रविवार को दी।
चीन के राष्ट्रीय सामुद्रिक पर्यावरण पूर्वानुमान केंद्र ने कहा कि ‘मलाकस’ साल 2016 का 16वां तूफान है, जिसने शनिवार दोपहर पूर्वी चीन सागर में प्रवेश किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शंघाई बाढ़ जोखिम सूचना केंद्र के आकड़ों के अनुसार वुसोंगकोउ, सुझोहे और मिशुदु के भागों में पानी खतरे के निशान के पार चला गया है।
‘मलाकस’ से पहले चीन में गुरुवार को आए तूफान ‘मेरांती’ में कम से कम 28 लोगों के मारे जाने और अन्य 15 के गायब होने की सूचना है।