वेलिंगटन, 17 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट पर आए उष्णकटिबंधीय तूफान ‘पाम’ के बाद मंगलवार को वहां के स्थानीय लोगों ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है।
वेलिंगटन, 17 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट पर आए उष्णकटिबंधीय तूफान ‘पाम’ के बाद मंगलवार को वहां के स्थानीय लोगों ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है।
तूफान ‘पाम’ की वजह से चैथम द्वीप के लगभग 20 तटीय घरों के निवासियों को स्थान खाली करने के लिए कहा गया था। चैथम, द्वीपों के एक छोटे समूह का हिस्सा है, जो दक्षिण द्वीप से लगभग 750 किलोमीटर पूर्व में स्थित है और यहां लगभग 600 लोग रहते हैं।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, यहां मंगलवार को हवा की रफ्तार लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जबकि तड़के तूफान के गुजरने के दौरान रफ्तार लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटा रही।
चैथम द्वीप के मेयर अल्फ्रेड प्रीस ने एक रपट में कहा कि इस दौरान कुछ घरों की बिजली गुल हो गई थी और कुछ घरों को मामूली क्षति भी पहुंची है।
नागरिक सुरक्षा मंत्री निक्की काये ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर न्यूजीलैंड रक्षा बल चैथम द्वीप की मदद करने के लिए उपलब्ध होगा।
उत्तरी द्वीप के सबसे बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्र गिसबॉर्न के स्थानीय निवासी और कर्मचारी तटीय समुदायों के साथ मिल कर सड़कों पर बह कर आई लकड़ियों और जमा हुए मलबे को हटाने के काम में लगे हैं।
समुद्र, बाढ़ और भूस्खलन से होने वाले सैलाब से बचाने के लिए 100 से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया था, जो अब अपने घर लौट आए हैं।