अंकारा, 20 जुलाई (आईएएनएस)। तुर्की के संलीउर्फा प्रांत में सोमवार को इराक की सीमा के पास बम विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हो गए। मीडिया रपट से यह जानकारी प्राप्त हुई।
सुरूक जिले में सुबह के समय हुए विस्फोट के बाद समाचार पत्र हुर्रियत डेली ने तुर्की के आंतरिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा, “हमें चिंता है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।”
जिले में भारी संख्या में शरणार्थी रहते हैं, जो कि कोबेन में इस्लामिक स्टेट (आईएस) और कुर्दिश लड़ाकों के बीच पिछले साल सितंबर में हुई लड़ाई के बाद भागकर यहां आ बसे थे।
मंत्रालय ने कहा कि उसे अंदेशा है कि विस्फोट को एक 18 वर्ष की महिला आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है और वह आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट की सदस्य है।
मीडिया रपटों के मुताबिक, सीरिया के शहर कोबेन के पुनर्निर्माण कार्यो में मदद के लिए फेडरेशन ऑफ सोशलिस्ट यूथ एसोसिएशन के कम से कम 300 सदस्य अमारा सांस्कृतिक केंद्र में रहते थे।
इस केंद्र का संचालन सुरूक नगर निगम के द्वारा किया जाता है। सुरूक नगर निगम पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) का अधिकार है। इस केंद्र में अक्सर पत्रकार और स्वयंसेवक जाते रहते हैं और वे कोबेन से आए शरणार्थियों के साथ काम करते हैं।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) की अधिकारी लेला गुवेन का कहना है, “यह बहुत बड़ा नरसंहार है। इसमें आत्मघाती हमलावर की संभावना अधिक है।”