अंकारा, 1 मई (आईएएनएस)। तुर्की के गाजियांटेप शहर में रविवार को प्रमुख पुलिस थाने के करीब एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए।
विस्फोट सुबह करीब 9.30 बजे हुआ। घटनास्थल सीरिया की सीमा से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है।
सरकारी ‘अनाडोलू’ समाचार एजेंसी ने गवर्नर अली येर्लिकाया के हवाले से कहा कि इस संदिग्ध कार बम विस्फोट में नौ पुलिस अधिकारी एवं चार नागरिक घायल हो गए।
निजी प्रसारक ‘सीएनएन तुर्क’ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट मुख्यालय के बैरियर के सामने हुआ।
सीएनएन तुर्क प्रसारक की फुटेज में पुलिस थाने के दरवाजों के बाहर एक क्षतिग्रस्त वाहन के टुकड़े पड़े दिखे और घटनास्थल पर कई अग्निशमन गाड़ियां व एंबुलेंस भी दिखाई दीं।