एंटाल्या, 15 नवंबर (आईएएनएस)। तुर्की के इस पर्यटन शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन रविवार को शुरू हो गया। तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगान ने सम्मेलन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट के जरिए बताया कि तुर्की की परंपरागत मेहमाननवाजी के साथ जी-20 शुरू हो गया। राष्ट्रपति एर्दोगान ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
तुर्की और भारत के अलावा जी-20 में अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
1999 में पूर्वी एशियाई देशों में आर्थिक संकट के बाद जी-20 की स्थापना विदेश मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर के मंच के रूप में हुई थी। 2008 में वैश्विक वित्तीय संकट के बाद इसने शिखर सम्मेलन का रूप ले लिया और तभी से इसकी हैसियत काफी बढ़ गई।