अंकारा, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। तुर्की सरकार ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के संघर्ष में शामिल होने सीरिया जा रहे 12,000 से भी ज्यादा विदेशी लड़ाकों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा शनिवार को जारी रपट के अनुसार, विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु ने शुक्रवार को कहा कि तुर्की की खुफिया एजेंसियों ने अपनी सूचना के आधार पर लड़ाकों को चिन्हित किया है, न कि उनकी नागरिकता के आधार पर।
तुर्की के गृह मंत्री इफकान एला ने जनवरी में कहा था कि उनके देश ने 7,833 संदिग्ध लोगों पर प्रतिबंध लगाए और 1,056 विदेशी लड़ाकों को वापस उनके देश भेज दिया।
तुर्की ने विदेशी लड़ाकों को सीरिया जाने से रोकने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था भी बढ़ा दी है।
अंकारा कई बार यूरोपीय देशों से संदिग्ध विदेशी लड़ाकों के बारे में सूचनाएं साझा करने का आह्वान करता रहा है और उन्हें तुर्की की यात्रा करने से रोकने की भी अपील करता रहा है।