अंकारा, 8 जून (आईएएनएस)। तुर्की में रविवार को हुए आम चुनाव के शुरूआती नतीजे में सत्तारूढ़ पार्टी आगे चल रही है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह अकेले सरकार बनाने की स्थिति में नहीं होगी।
अंकारा, 8 जून (आईएएनएस)। तुर्की में रविवार को हुए आम चुनाव के शुरूआती नतीजे में सत्तारूढ़ पार्टी आगे चल रही है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह अकेले सरकार बनाने की स्थिति में नहीं होगी।
सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) चुनाव में लोगों का मजबूत समर्थन हासिल करने में नाकाम रही है, जो कि तुर्की में महत्वपूर्ण चुनाव माना जा रहा था, हालांकि एकेपी सभी पार्टियों से आगे चल रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एकेपी को अब तक 41.14 फीसदी वोट मिला है, जो कि 2011 में हुए आम चुनाव के करीब 50 फीसदी से कम है।
अनाधिकारिक रूप से 94 फीसदी वोटों की गिनती के अनुसार, प्रधानमंत्री अहमत दावोतुग्लु की एकेपी को 261 सीटों पर जीत दिख रही है, जो कि पिछले चुनावों में इसे 326 सीटों पर मिली जीत से कहीं कम है। फिलहाल संसद में इसके 311 सदस्य हैं।
एकेपी को अकेले सरकार बनाने के लिए 276 सीटों की जरूरत है। इसका मतलब यह होगा कि तुर्की में या तो गठबंधन सरकार बनेगी या फिर अल्पमत की सरकार देश चलाएगी।
इधर, मुख्य विपक्षी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (सीएचपी) को 25.25 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं।
सीएचपी 550 सदस्यीय संसद में 130 सीटें जीत चुकी है। इसने 2011 में 135 सीटों पर जीत हासिल की थी। फिलहाल इसके सदस्यों की संख्या 125 है।