डूबने वाले लोग सीरियाई प्रवासी थे, जो तुर्की के बोदरुम से ग्रीस के कोस द्वीप जाने के लिए निकले थे।
इस मार्ग को एशिया से यूरोपीय संघ राज्य क्षेत्र तक जाने के लिए सबसे छोटा समझा जाता है।
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि आठ मीटर लंबी नौका 37 लोगों को लेकर गुमुस्लुक से निकली थी, जो रविवार को कावुसादासी तट के पास डूब गई।
इस दौरान, 20 प्रवासियों को बचा लिया गया, जबकि 17 शव बरामद हो चुके हैं।
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर के मुताबिक, साल 2015 के पहले पांच महीनों के दौरान 42 हजार से अधिक लोग जिसमें अधिकांश शरणार्थी हैं, सागर मार्ग से ग्रीस पहुंचे हैं।
एजेंसी ने कहा कि इस साल भूमध्यसागर को पार करने के लिए अब तक तीन लाख से अधिक लोग अपने जीवन को जोखिम में डाल चुके हैं और यूरोप पहुंचने के प्रयास में लगभग 2,500 शरणार्थी या तो मारे गए या लापता हो गए।