मेडेलिन (कोलम्बिया), 13 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की पुरुष कम्पाउंड टीम यहां जारी तीरंदाजी विश्व कप के सेमीफाइनल में शनिवार को इटली से हार गई। अब यह टीम कांस्य पदक के लिए वेनेजुएला का सामना करेगी।
भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में कोलम्बिया को 231-227 के अंतर से हराया था। भारतीय टीम में सर्वेश पारीक, संदीप कुमार और इसियाह राजेंदर सनम शामिल हैं।
सेमीफाइनल में हालांकि भारत को इटली के हाथों 229-233 से हार मिली। दूसरे सेट के बाद दोनों टीमें 117-117 अंक से बराबरी पर थीं।
कम्पाउंड मिश्रित टीम भी रविवार को कांस्य के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी। इस टीम में त्रिशा देब और सर्वेश शामिल हैं।