काठमांडू, 16 जनवरी (आईएएनएस)। नई दिल्ली में मंडी हाउस स्थित अपने दूतावास के लिए तीन वर्षो से खाली चल रहे राजदूत के पद पर नेपाल ने अपने राजदूत का चुनाव कर लिया। हिमालय की गोद में बसे इस देश के विदेशी संबंध के लिए यह पद अत्यंत महत्वपूर्ण कूटनीतिक दूतावास है।
काठमांडू, 16 जनवरी (आईएएनएस)। नई दिल्ली में मंडी हाउस स्थित अपने दूतावास के लिए तीन वर्षो से खाली चल रहे राजदूत के पद पर नेपाल ने अपने राजदूत का चुनाव कर लिया। हिमालय की गोद में बसे इस देश के विदेशी संबंध के लिए यह पद अत्यंत महत्वपूर्ण कूटनीतिक दूतावास है।
प्रधानमंत्री सुशील कोईराला की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम को हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक में नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीप कु़मार उपाध्याय को भारत में नेपाल के नए राजदूत के रूप में भेजे जाने का फैसला लिया गया।
देश का यह महत्वपूर्ण पद तीन वर्षो से खाली था। तत्कालीन सरकार ने अपने राजदूत रुक्मा शुक्षेरे राणा को वापस बुला लिया था। सरकार ने राणा को नेपाल-भारत के संयुक्त उपक्रम कंपनी डाबर नेपाल में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य करते पाए जाने के बाद यह फैसला लिया था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।