भोपाल, 22 जुलाई, 2014
राजधानी के टी.टी.नगर राज्य खेल परिसर स्थित मार्शल आर्ट हाॅल में राष्ट्रीय ओपन ताईक्वान्डो ‘‘चैलेन्ज द चैम्पियन‘‘ प्रतियोगिता का आज विधिवत् शुभारंभ हुआ। खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय चैम्पियनशिप के शुभारंभ अवसर पर ताईक्वान्डो फेडरेशन आॅफ इंडियन (टी0एफ0आई0) के चैयरमेन श्री हरीश कुमार, संचालक खेल और युवा कल्याण श्री व्ही.के. सिंह, टी0एफ0आई0 के सी0ई0ओ0 श्री टी0 प्रवीण कुमार, अर्जुन अवार्डी श्री जी0एल0 यादव, म.प्र. ताईक्वान्डों एसोसिएशन के सचिव श्री राजेश यादव सहित विभिन्न प्रान्तों के खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी मौजूद थे।
गौरतलब है कि 22 से 24 जुलाई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के सर्वश्रेष्ठ 40 ताईक्वाण्डो खिलाडि़यों सहित दिल्ली, हरियाणा, केरल, राजस्थान, आसाम, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडू, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, गोवा प्रान्तों के अलावा सी0आर0पी0एफ0 एवं साईं के खिलाड़ी शामिल हो रहे है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ
खेल संचालक श्री व्हीं.के. सिंह ने ‘राष्ट्रीय ओपन ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का खेल की निर्धारित शब्द सीजेक‘ बोलकर शुरूआत कराई। इससे पूर्व उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडि़यों का परिचय प्राप्त कर खिलाडि़यों को खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पहली अंतर्राष्ट्रीय महिला ताईक्वान्डों खिलाड़ी डी0एस0ओ0 श्रीमती वाणी साहू, विक्रम अवार्डी श्री संदीप सिंह, अकादमी की ताईक्वान्डो प्रशिक्षक श्रीमती मालती प्रेमकुमार, जूडो कोच श्री एस0 धुर्वे सहित विभिन्न प्रान्तों के कोच एवं खिलाड़ी मौजूद थे।
मैडल सेरेमनी
राष्ट्रीय ओपन ताइक्वान्डों प्रतियोगिता में अलग-अलग भारवर्ग के आज हुए मुकाबले में विजेता खिलाडि़यों को पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के -57 किलोग्राम भारवर्ग में टी0एफ0आई0 की आरती खकाल ने स्वर्ण तथा उत्तरप्रदेश की सुचित्रा सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। इसी वर्ग में टी0एफ0आई0 कि खिलाड़ी ओकराम मेमीचानू और जयश्री वासुमेत्री ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया। इसी तरह $37 किलोग्राम भारवर्ग में टी0एफ0आई0 की खिलाड़ी माग्र्रेट मारिया ने स्वर्ण, श्रृव्या डी0 ने रजत और टी0एफ0आई0 की रोडाली बरूआ तथा केरल की एश्वर्या एल0एस0 ने एक-एक कांस्य पदक प्राप्त किया।
चयनित खिलाड़ी जाऐंगे ईरान
ताईक्वान्डो प्रतियोगिता में चयनित 6 महिला और 6 पुरूष खिलाडि़यों को एक माह की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए ईरान भेजा जाएगा। माह अगस्त में आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण में खिलाडि़यों को ताईक्वान्डो खेल की विधा में निखार लाने का अवसर मिलेगा।