राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था व सामाजिक विकास पर 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-2022) के मसौदे के मुताबिक, रेलवे लाइन का निर्माण तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र की राजधानी ल्हासा व तथा दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू के बीच होगा। मसौदे को जांच के लिए राष्ट्रीय विधायिका को सौंप दिया गया। इस बारे में और विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
किंघई-तिब्बत रेलवे तिब्बत को देश के आंतरिक हिस्सों से जोड़ता है। 1,956 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन जुलाई 2006 में शुरू हुई थी, जो दुनिया का सबसे ऊंची व लंबी पठारीय रेलवे लाइन है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नई रेलवे लाइन लगभग 1,629 किलोमीटर लंबी होगी और ल्हासा से चेंगदू जाने में केवल 15 घंटे का समय लगेगा।
सांसद व तिब्बत के निंगची शहर के महापौर वांगदुई ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द यह परियोजना पूरी हो जाएगी। यह हमारे विकास को नई गति प्रदान करेगा, खासकर पर्यटन को।”