धर्मशाला, 26 जनवरी (आईएएनएस)। तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री ने 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को भारतवासियों को बधाई देते हुए शांति एवं समृद्धि की कामना की।
तिब्बत के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगेय ने एक बयान में कहा, “भारत के सभी भाई-बहनों को गणतंत्र दिवस की बधाई। कामना है कि भारत शांति तथा समृद्धि के पथ पर अग्रसर रहे।”
यहां केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के कार्यालय में उन्होंने एक समारोह के दौरान भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
सांगेय ने बीते 50 वर्षो से तिब्बत समुदाय को शरण देने के लिए भारत सरकार व भारतवासियों को धन्यवाद दिया।
तिब्बती प्रशासन का कार्यालय हिमाचल प्रदेश में है। इसे किसी भी देश द्वारा मान्यता नहीं दी गई है। भारत में तिब्बत के एक लाख से ज्यादा लोग रहते हैं।