नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। तिब्बती विद्रोह दिवस के अवसर पर दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर मंगलवार को बड़ी संख्या में तिब्बती शरणार्थियों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
ये प्रदर्शनकारी चीनी दूतावास के बाहर जमा हुए और आजादी के समर्थन में नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तिब्बती झंडे, पोस्टर और बैनर लिए हुए थे, जिन पर ‘फ्री तिब्बत’ यानी ‘तिब्बत की आजादी’ लिखा हुआ था।
इनमें से कुछ प्रदर्शनकारियों ने अपने चेहरे पर काले रंग का मॉस्क पहना रखा था और गालों पर तिब्बती झंडा उकेरा हुआ था।
दिल्ली पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया, जबकि कुछ को घसीट कर पास खड़ी बसों में डाल दिया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जतिन नारवाल ने आईएएनएस को बताया, “कुल 112 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर विभिन्न पुलिस थानों में ले जाया गया है। इनमें 44 महिलाएं भी शामिल हैं। ये लोग आज शाम तक रिहा हो सकते हैं।”
नारवाल के मुताबिक, कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को कीलें चुभो दी है। इसके लिए उन पर मामला भी दर्ज किया जा सकता है।
नारवाल ने कहा, “प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से पहले हम प्रभावित पुलिसकर्मियों की चिकित्सा रपट का इंतजार कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “अब स्थिति नियंत्रण में है। हमने अन्य तिब्बतियों को चीनी दूतावास की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है।”