कार्डिफ, 16 जून (आईएएनएस)। इमरान ताहिर के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2019 की अपनी पहली जीत दर्ज की। शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मैच के बाद ताहिर की खूब प्रशंसा की। ताहिर ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। उनके अलावा क्रिस मोरिस को भी तीन विकेट मिले।
डु प्लेसिस ने मैच के बाद कहा, “आज का दिन हमारे लिए अच्छा रहा। हमने इस बारे में बहुत बात की थी और आज हमने अच्छा प्रदर्शन किया। विकेट सीम गेंदबाजों के लिए अच्छी थी और हमें चुनौती मिल सकती थी। अच्छी शुरुआत करना जरूरी था, विकेट स्पिन के मुताबिक नहीं थी।”
गदेंबाजों की तारीफ करते हुए डु प्लेसिस ने कहा, “मोरिस और ताहिर ने बीच के आवरों में दमदार गेंदबाजी करते हुए विकेट लिए। ताहिर ने बीच के आवरों में विकेट लेने की अपनी क्षमता के कारण अकेले अपने दम पर पिछले दो वर्षो में हमें मजबूत टीम बनाया है।”
दक्षिण अफ्रीका का अगला मैच 19 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।