काबुल, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। अफगान तालिबान का सरगना मुल्ला अख्तर मुहम्मद मंसूर आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी में घायल होने के बाद मारा गया। अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अफगानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति जनरल अब्दुल राशिद दोस्तुम के प्रवक्ता सुल्तान फेजी ने ट्वीट कर बताया, “तालिबान सरगना मुल्ला अख्तर मंसूर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।”
मंसूर ने जुलाई में तालिबान सरगना मुल्ला मोहम्मद उमर के मारे जाने के बाद उसकी जगह ली थी, जिसके बाद तालिबान दो धड़ों में बंट गया था। इनमें से एक धड़े की अगुवाई मुल्ला मोहम्मद रसूल कर रहा है, जो उमर के परिवार का करीबी बताया जाता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के क्वेटा शहर में मंगलवार को दोनों धड़ों की आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी में मंसूर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई।
तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्ला मुजाहिद ने हालांकि एक बयान जारी कर इससे निराधार बताया है।
मुजाहिद ने कहा कि खुफिया एजेंसियां जनता को धोखा देने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।
मीडिया ने गुरुवार को तालिबान के पूर्व सरगना मुल्ला आमिर खान मुतकी के हवाले से गुरुवार को मंसूर के मारे जाने की खरब दी थी।