Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » तालिबान ने संघर्ष विराम की अपील ठुकराई

तालिबान ने संघर्ष विराम की अपील ठुकराई

काबुल, 16 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी गिरोह तालिबान ने यहां के मौलवियों की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें उनसे रमजान के पवित्र महीने में हमलों को अंजाम नहीं देने की अपील की गई थी।

‘खमा प्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे न केवल संघर्ष विराम समझौते को खारिज करते हैं, बल्कि रमजान के दौरान हमले और अधिक बढ़ाएंगे।

अफगानिस्तान में मौलवियों ने आतंकवादी गिरोह से हमले रोकने और लोगों को शांतिपूर्वक नमाज अदा करने देने की अपील की थी।

रमजान के पवित्र महीने में मुसलमान दिनभर उपवास रखने के बाद शाम को भोजन करते हैं। इस दौरान वे आत्मनिरीक्षण करते हैं और अल्लाह से दुआ मांगते हैं। रमजान का यह पवित्र महीना 18 जून से शुरू हो रहा है।

तालिबान ने संघर्ष विराम की अपील ठुकराई Reviewed by on . काबुल, 16 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी गिरोह तालिबान ने यहां के मौलवियों की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें उनसे रमजान के पवित्र महीने में काबुल, 16 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी गिरोह तालिबान ने यहां के मौलवियों की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें उनसे रमजान के पवित्र महीने में Rating:
scroll to top