दोहा, 25 फरवरी (आईएएनएस)। तालिबान का सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादार अमेरिका के साथ आज (सोमवार से) शुरू हो रही अगले चरण की वार्ता में शामिल होने के लिए यहां पहुंच गया है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अफगान युद्ध को समाप्त करने के लिए यह सबसे उच्चस्तरीय वार्ता हो सकती है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ता फ्रेमवर्क समझौते के विवरण पर केंद्रित हो सकती है। दोनों पक्ष पिछले महीने सैद्धांतिक रूप से इस समझौते पर पहुंचे थे।
फ्रेमवर्क के अंतर्गत अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से वापल बुला लिए जाएंगे, इसके बदले में तालिबान गारंटी देगा कि अफगान क्षेत्रों का प्रयोग कभी भी आतंकियों द्वारा नहीं करने दिया जाएगा।
तालिबान ने अफगान सरकार के साथ वार्ता से इनकार कर दिया था, हालांकि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने जोर देकर कहा कि जब तक विद्रोही औपचारिक रूप से उनके प्रशासन के साथ बात नहीं करेंगे तब तक मसला हल नहीं होगा।
अमेरिकी अधिकारियों ने भी कहा है कि अंतिम समझौते के लिए तालिबान को अफगान अधिकारियों से मिलना होगा।