खार्तूम, 3 अगस्त (आईएएनएस)। सूडान ने ताप विद्युत तथा पनबिजली उत्पादन बढ़ाने की योजना को मंजूरी दे दी है और यहां 2020 तक बिजली का 3,155 मेगवाट अतिरिक्त उत्पादन होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सूडान मंत्रिमंडल ने यह जानकारी दी।
मंत्रिमंडल की तकनीकी समिति ने रविवार को 2015-20 के बीच विद्युत क्षेत्र में होने वाले विकास संबंधी रूपरेखा को रविवार को मंजूरी दे दी।
सूडान में जल संसाधान एवं विद्युत मंत्रालय देश में प्रति घंटे 1500 मेगवाट से लेकर 2000 मेगावाट पनबिजली उत्पादन करना चाहता है।
ताप विद्युत का उत्पादन देश में 2020 तक 900 से 3,555 मेगावाट होने की संभावना है, जहां शुरुआती लक्ष्य राष्ट्रीय विद्युत नेटवर्क को दारफुर, नाइल और दक्षिण कोर्दोफैन क्षेत्र से जोड़ना है।