Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ताईक्वांडों खिलाड़ी लतिका भण्डारी ने मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया उज्बेकिस्तान में आयोजित एशियन ताईक्वांडों चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक | dharmpath.com

Monday , 21 April 2025

Home » फीचर » ताईक्वांडों खिलाड़ी लतिका भण्डारी ने मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया उज्बेकिस्तान में आयोजित एशियन ताईक्वांडों चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

ताईक्वांडों खिलाड़ी लतिका भण्डारी ने मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया उज्बेकिस्तान में आयोजित एशियन ताईक्वांडों चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

Taekwondo -  Latika Bhandari Gold Medal - 1भोपाल, -ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में आयोजित 21वीं सीनियर एशियन ताईक्वांडों चैम्पियनशिप में म0प्र0 मार्शल आर्ट अकादमी की ताईक्वांडों खिलाड़ी लतिका भण्डारी ($53किलोग्राम भारवर्ग) ने कांस्य पदक जीत कर मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संचालक खेल और युवा कल्याण श्री व्ही.के. सिंह ने लतिका भण्डारी को बधाई दी है।
ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में 25 से 28 मई, 2014 तक आयोजित 21वीं सीनियर एशियन ताईक्वांडों चैम्पियनशिप में म0प्र0 मार्शल आर्ट अकादमी के ताईक्वांडों खिलाड़ी लतिका भण्डारी और नकुल मल्होत्रा ($87 किलोग्राम भारवर्ग) ने भागीदारी कर भारत का प्रतिनिधित्व किया। दोनों खिलाडि़यों का सीनियर एशियन ताईक्वांडों चैम्पियनशिप के लिए चयन किया गया था। लतिका भण्डारी और नकुल मल्होत्रा म0प्र0 मार्शल आर्ट अकादमी की ताइक्वांडों प्रशिक्षक श्रीमती मालती प्रेमकुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि महिला सीनियर ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राष्ट्रीय चैम्पियन है। मध्यप्रदेश मार्शल आर्ट अकादमी की ताईक्वांडों खिलाड़ी लतिका भण्डारी ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक अर्जित किए है। वे लंदन ओलम्पिक के प्री-क्वाॅलीफाइंग राउण्ड में भी भागीदारी कर चुकी है। रियो में होने जा रहे ओलम्पिक में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने के लिए लतिका भण्डारी कडा परिश्रम कर रहीं हैं।

ताईक्वांडों खिलाड़ी लतिका भण्डारी ने मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया उज्बेकिस्तान में आयोजित एशियन ताईक्वांडों चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक Reviewed by on . भोपाल, -ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में आयोजित 21वीं सीनियर एशियन ताईक्वांडों चैम्पियनशिप में म0प्र0 मार्शल आर्ट अकादमी की ताईक्वांडों खिलाड़ी लतिका भण्डारी ($53किलोग भोपाल, -ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में आयोजित 21वीं सीनियर एशियन ताईक्वांडों चैम्पियनशिप में म0प्र0 मार्शल आर्ट अकादमी की ताईक्वांडों खिलाड़ी लतिका भण्डारी ($53किलोग Rating:
scroll to top