ताइपे, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। ताइवान में शनिवार को तूफान ‘मलाकस’ के मद्देनजर 183 विमान सेवाएं रद्द करनी पड़ी।
तूफान की वजह से ताइवान के पूर्वी एवं उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकतर रद्द उड़ानें ताइवान से चीन के बीच आने-जाने वाली थीं।
ताओयुआन हवाईअड्डा निगम ने बयान जारी कर बताया कि अकेले ताइवान के ताओयुआन हवाईअड्डे पर ही तूफान से 68 उड़ानें रदद् करनी पड़ी जिससे लगभग 12,800 यात्री प्रभावित हुए।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, तूफान से जल की आपूर्ति और उत्तरी और पूर्वी ताइवान में रेल सेवाएं बाधित हुई हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि जब तूफान ने देश में दस्तक दी, उस समय 198 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी।