ताइपे, 27 सितंबर (आईएएनएस)। ताइवान में डेंगू मामलों की संख्या बढ़कर 17,112 तक पहुंच गई है, जिनमें से 98.39 प्रतिशत ताइनान और काओसियंग शहरों के हैं। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) ने रविवार को यह जानकारी दी।
ताइवान न्यूज ऑनलाइन के मुताबिक, शनिवार को कुल मामलों के 86.55 प्रतिशत (14,811) ताइनान में दर्ज किए गए जो कि इससे पहले दिन दर्ज किए गए मामलों से 366 अधिक हैं।
सीडीसी के मुताबिक, कुल मामलों के 11.83 प्रतिशत यानी 2,025 मामले काओसियंग के हैं।
मई में डेंगू के प्रकोप के बाद से अब तक 42 लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। इसके अतिरिक्त हुई अन्य 42 मौतों का कारण अभी ज्ञात नहीं है।
मामलों में विषमता का कारण दक्षिणी और उत्तरी ताइवान में मच्छरों की विभिन्न प्रजातियां बताया जा रहा है।
सीडीसी के उप महानिदेशक चुआंग जेन-सिएंग के मुताबिक, चिकित्सा अधिकारी और जनता डेंगू बुखार के लक्षणों से अवगत हैं, इसलिए पूरे देश में डेंगू के प्रसार की संभावना कम है।
चुआंग के मुताबिक, जनवरी तक डेंगू के मामलों में कमी आने की संभावना नहीं है। तब तक कुल मामलों की गिनती बढ़कर 30,000 से 37,000 तक पहुंचने की संभावना है।