ताइपे, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। ताइवान में डेंगू के 316 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह मई 2015 से डेंगू से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 27,736 हो गई है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) ने मंगलवार को नए आंकड़े जारी किए।
ताइवान में डेंगू से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों काओसियंग और तेनान में सोमवार को डेंगू के नए मामले सामने आए हैं। काओसियंग में डेंगू के 193 और तेनान में 117 नए मामले दर्ज हुए हैं।
सीडीसी आंकड़ों के मुताबिक, ऐसा लगता है कि तेनान में डेंगू बुखार का प्रकोप धीमा पड़ रहा है। यहां अभी तक डेंगू के 21,327 मामले दर्ज हुए हैं। हालांकि, काओसियंग में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है।
सीडीसी के मुताबिक, इस साल अब तक डेंगू से ताइवान में कुल 122 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25,594 मरीज इससे उबरने में कामयाब रहे हैं। वहीं, 27 लोगों को अस्पतालों के गहन चिकित्सा इकाइयों में रखा गया है।
डेंगू एक संक्रामक बीमारी है, जो मच्छर के काटने से फैलती है।