बीजिंग, 1 जुलाई (आईएएनएस)। ताइवान ने शुक्रवार को दुर्घटनावश चीन की तरफ एक सुपरसोनिक मिसाइल दाग दी। मिसाइल ऐसे समय में दागी गई, जब सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) अपना 95वां स्थापना दिवस मना रही थी।
बीजिंग, 1 जुलाई (आईएएनएस)। ताइवान ने शुक्रवार को दुर्घटनावश चीन की तरफ एक सुपरसोनिक मिसाइल दाग दी। मिसाइल ऐसे समय में दागी गई, जब सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) अपना 95वां स्थापना दिवस मना रही थी।
हसियंग फेंग 3 सुपरसोनिक पोत रोधी मिसाइल दक्षिण ताइवान के काओहसियंग में स्थित एक नौसेना अड्डे से दुर्घटनावश दागी गई।
दक्षिण चाइना मॉर्निग पोस्ट ने ताइवान के उप एडमिरल मेई चिया-हसु के हवाले से लिखा है, “यह मिसाइल संचालन संबंधित भूल के कारण छूट गई। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”
मेई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नौसेना ने द्वीप के रक्षामंत्री को घटना की सूचना दी, जो इस मामले को नियमानुसार देखेंगे।
मेई ने स्पष्ट किया कि मिसाइल ताइवान स्ट्रेट की मध्य रेखा को पार नहीं कर पाई।
इसका मतलब यह होता है कि मिसाइल चीन के सीमांत प्रांत फुजियान में गिरी होगी।
मेई ने कहा कि चिनचियांग (पीसीजी-610) गश्ती जहाज एक निरीक्षण अभ्यास से गुजर रही थी, उसी दौरान अधिकारी मानक संचालन प्रक्रिया का अनुसरण नहीं कर पाए और मिसाइल भूलवश छूट गई।
मेई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इससे कोई घायल नहीं हुआ।” इसके पहले नौसेना ने स्पष्ट किया कि मिसाइल भूलवश छूट गई।
इस घटना के कारण चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ सकता था। यह घटना तब घटी है, जब चाइना-सेप्टिक डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता सई इंग-वेन ने चुनाव में जीत हासिल की। ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है।
शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के 95वें स्थापना दिवस पर अपने भाषण में ताइवान का जिक्र किया।