बड़ामलहरा — न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नीरज सोनी की
अदालत ने शासकीय जमीन के संबंध में राजस्व अभिलेखों में हेरफेर करने पर
तहसीलदार, एसआई, पटवारी सहित छ: लोगों पर धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर
नोटिस जारी कर दिए है।
एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि राजाराम यादव, शंकर यादव और श्रीमती
गुड्डी यादव निवासी मारोतखेरा (बमनौरा) ने जनवरी 2014 में न्यायिक
दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नीरज सोनी की अदालत ने इस आशय का इस्तगासा पेश
किया था कि वे सन् 1980 से बमनौरा मौजा स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर
3616 और 3617 में काबिज होकर कास्तकारी कर रहे है और शासन के द्वारा
समय-समय पर उक्त जमीन के संबंध में जुर्माना भी लिया जाता है। हल्काई
यादव, काशीराम यादव निवासी बहसखेरा ने षडयंत्र कर अपने नाम पर सुम्मेर
सिंह, लक्ष्मण सिंह निवासी बमनौरा के नाम से उक्त शासकीय भूमियां के
संबंध में फर्जी बसीयत सन् 1986 में बनवा ली थी , जबकि बसीयतकर्ता
सुम्मेर सिंह, लक्ष्मण सिंह, की मौत बसीयत तैयार होने के दिनांक से कई
वर्षो पूर्व ही हो चुकी थी। बमनौरा के पूर्व सरपंच देवी सिंह ने बमनौरा
थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी एसआई एस.के. जामरा से मिलकर नियम विरूद्ध
तरीके से सुम्मेर सिंह का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया। मौजा बमनौरा
के तत्कालीन पटवारी रतन सिंह गौढ़ और घुवारा के तत्कालीन तहसीलदार फेरन
सिंह रूगर से मिलकर उक्त शासकीय जमीनों के संबंध में राजस्व अभिलेखों में
हेरफेर की गयी, जबकि पटवारी के द्वारा कई बार राजाराम यादव बगैरह को उक्त
शासकीय जमीनों में काबिज होने के संबंध में प्रमाणित किया गया, किंतु
फर्जी तरीके से वर्ष 2010 में उक्त शासकीय जमीनों को राजस्व रिकार्ड में
हेरफेर कर काशीराम और हल्काई यादव के नाम दर्ज कर दिया गया। राजाराम के
अधिवक्ता राजेंद्र जैन ने इस संबंध में सभी दस्तावेज अदालत में पेश किए।
न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नीरज सोनी की अदालत ने मामले की जांच
कराकर सुनवाई करने के बाद राजस्व रिकार्ड में हेरफेर करने, फर्जी
दस्तावेज तैयार कर उनका उपयोग करने का आरोप पाए जाने पर तहसीलदार फेरन
सिंह रूगढ़, एसआई एस.के. जामरा, पटवारी रतन सिंह गौढ़, पूर्व सरपंच देवी
सिंह, हल्काई यादव और काशीराम यादव के खिलाफ संज्ञान लेकर आईपीसी की धारा
420, 467, 468, 471, 120वी के तहत मामला पंजीबद्ध कर दिया है और इनके
खिलाफ न्यायालय ने नोटिस जारी कर दिए है।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » उप्र;50 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
- » नई दिल्ली। एयर इंडिया के यात्री विमानों में दुर्व्यवहार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने की एक और घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत एक शख्स ने बगल में बैठे पैसेंजर पर पेशाब कर दी। यह विमान दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था। एअर इंडिया के स्टेटमेंट के मुताबिक यह घटना 9 अप्रैल की है। केबिन क्रू ने बताया कि दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट (AI2336) में एक पैसेंजर ने नियम के खिलाफ बर्ताव किया। मामले को डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अफसरों को बता दिया गया है। मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अगर कुछ भी गलत हुआ है तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। एयरलाइन ने बताया कि क्रू ने सारे नियम-कायदे फॉलो किए थे। इसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पेशाब करने वाले पैसेंजर को चेतावनी भी दी गई। यही नहीं, क्रू ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के सामने शिकायत उठाने में सहायता करने की पेशकश की, जिससे उसने इनकार कर दिया। एअर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि घटना का आकलन करने और आरोपी यात्री के खिलाफ एक्शन तय करने के लिए एक स्वतंत्र स्टैंडिंग कमेटी गठित की जाएगी। मामले की जांच के लिए DGCA के स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को फॉलो किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने एअर इंडिया फ्लाइट में 2022 में हुई पेशाब कांड मामले को लेकर केंद्र और DGCA को गाइडलाइंस बनाने का निर्देश पिछले साल 26 नवंबर को दिया था। कोर्ट ने कहा था कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रचनात्मक कदम उठाने की जरूरत है।
- » बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शर्मनाक कांड, नशे में धुत यात्री ने दूसरे पैसेंजर पर किया पेशाब
- » बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में हस्तक्षेप के लिए राहुल गांधी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
- » गुना में BJP ऑफिस के लिए तोड़े गए भील आदिवासियों के घर
- » देश में लागू हुआ वक्फ कानून
- » MP में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक नहीं
- » भारत बनाएगा अब या न्यूक्लियर सबमरीन बेस
- » घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी
- » भारतीय शेयर बाजार-सेंसेक्स 3000 पॉइंट गिरा, निफ्टी भी 4 फीसदी टूटा