मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। आरुषि तलवार-हेमराज हत्याकांड को पर्दे पर उतारने वाली फिल्मकार मेघना गुलजार ने कहा है कि वह इस फिल्म को बनाने से पहले डरी हुई थीं, क्योंकि यह उनके लिए आसान नहीं था।
दिग्गज फिल्मकार गुलजार और अभिनेत्री राखी की बेटी मेघना फिक्की फ्रेम्स 2016 में आयोजित एक चर्चा का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने फिल्म ‘तलवार’ की यात्रा और फिल्म बनाने में आई परेशानियों को साझा किया।
उन्होंने कहा, “मैंने जो पहले फिल्में की हैं, वे महिलाओं पर आधारित हैं। ‘तलवार’ मेरे लिए अलग थी, इसलिए मैं यह फिल्म को बनाने से पहले डरी हुई थी।”
विशााल भारद्वाज द्वारा लिखित ‘तलवार’ में इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा और तब्बू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म में 2008 के दोहरे हत्याकांड का चित्रण है।
मेघना ने, फिल्म की पटकथा पढ़ने के बाद पिता गुलजार की ओर से आई प्रतिक्रिया को याद किया।
उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने स्क्रिप्ट पढ़ी, और उन्होंने कहा कि इसमें ढेर सारी तकनीक और जांच है। भावना कहां हैं? लेकिन हम इसे लक्ष्य के रूप में चाहते थे और यह कि भावुकता दर्शकों की तरफ से जाहिर की जाए।”