कोलकाता, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री जया बच्चन का कहना है कि सिनेमा जगत में डकैतों पर बनी फिल्में उनके पिता प्रख्यात पत्रकार एवं लेखक तरुण कुमार भादुड़ी के लेखन पर आधारित है, लेकिन इसका श्रेय किसी ने भी उन्हें नहीं दिया।
तरुण कुमार भादुड़ी ने चंबल घाटी के डकैतों के जीवन को लिपिबद्ध किया है।
जया ने यह बात शनिवार को कोलकाता लिटरेरी मीट के दौरान कही। उन्होंने कहा, “डकैतों के जीवन पर बनी सभी फिल्में मेरे पिता के काम से प्रेरित हैं और उन्हें हमेशा यही मलाल रहा कि किसी ने कभी भी उन्हें इसका श्रेय नहीं दिया।”
जया ने आगे कहा, “हर कोई उनसे मिलने आया, उनसे चर्चाएं की, लेकिन किसी ने उन्हें श्रेय नहीं दिया।”
कहते हैं कि अभिनेता अमजद खान ने फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह के अपने किरदार की तैयारी के लिए तरुण कुमार भादुड़ी की किताब ‘अभिशप्त चंबल’ पढ़ा था। ‘शोले’ में जया ने भी काम किया था।
चंबल के डकैतों के जीवन को लिपिबद्ध करने के प्रति अपने पिता के समर्पण को याद करते हुए जया ने कहा, “वह कई कई दिनों तक घर से दूर रहते थे। वह उनके (डकैत) साथ रहते थे। जब वह घर आते थे, तो उनकी तस्वीरें साथ लाते थे, हर एक डकैत रॉबिन हुड जैसा लगता था।”