Wednesday , 13 November 2024

Home » मनोरंजन » तरनजीत बने भारत में ट्विटर के व्यापार प्रमुख

तरनजीत बने भारत में ट्विटर के व्यापार प्रमुख

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किं ग साइट ‘ट्विटर’ ने तरनजीत सिंह को भारत में अपना व्यापार प्रमुख नियुक्त किया। कंपनी ने सोमवार को एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर इसकी घोषणा की।

वक्तव्य में कहा गया है कि तरनजीत की मुख्य जिम्मेदारियों में भारत में ट्विटर के वाणिज्यिक अवसरों को बढ़ाना, कंपनी एवं अन्य एजेंसियों के साथ काम करना रहेगा ताकि कंपनी के वास्तविक बाजार को अधिकतम तक पहुंचाया जा सके।

दक्षिणपूर्व एशिया, भारत, मध्यपूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका में ट्विटर के प्रबंध निदेशक परमिंदर सिंह ने कहा, “हमारे लिए भारत काफी महत्वपूर्ण बाजार है। पिछले साल हमने पूरे भारत में ट्विटर का काफी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल देखा और इस वर्ष तरनजीत के कंपनी से जुड़ने के साथ हमें भारत में अपनी उपस्थिति के बढ़ने की उम्मीद है।”

तरनजीत सिंह के पास बिक्री और व्यापार विकास में 19 वर्षो से अधिक का अनुभव है। इससे पहले वह बीबीसी एडवरटाइजिंग में दक्षिण एशिया के बिक्री निदेशक थे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

तरनजीत बने भारत में ट्विटर के व्यापार प्रमुख Reviewed by on . नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किं ग साइट 'ट्विटर' ने तरनजीत सिंह को भारत में अपना व्यापार प्रमुख नियुक्त किया। कंपनी ने सोमवार को ए नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किं ग साइट 'ट्विटर' ने तरनजीत सिंह को भारत में अपना व्यापार प्रमुख नियुक्त किया। कंपनी ने सोमवार को ए Rating:
scroll to top