तिरुवनंतपुरम, 16 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में जनवरी-फरवरी में होने वाले 35वें राष्ट्रीय खेलों की तकनीकी समिति के प्रमुख के. मुरुगन ने शुक्रवार को कहा कि इन खेलों का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।
मीडिया रिपोर्ट में खेलों के लिए तैयारियों की आलोचना की गई थी। कहा जा रहा था कि कुछ आयोजन स्थल तैयार नहीं हो सके हैं, लिहाजा खेलों के कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है।
सभी आयोजन स्थलों का दौरा करने के बाद मुरुगन ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केरल ने शानदार काम किया है और खेलों का आयोजन नियत समय पर ही होगा।
मुरुगन ने कहा, “केरल को जितना समय इन खेलों के आयोजन के लिए मिला है, उसके हिसाब से यहां के लोगों ने शानदार काम किया है। अब तो सिर्फ तैयारियों को अंतिम रूप देना रह गया है। मैं आयोजन की तैयारियों से खुश हूं और यह कह सकता हूं कि इन खेलों का आयोजन समय पर होगा।”
35वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन सात जिलों के 30 आयोजन स्थलों पर 31 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होगा। इस आयोजन में 11 हजार एथलीट और 2500 तकनीकी अधिकारी हिस्सा लेंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।