चेन्नई, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु में गुरुवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार धार्मिक उत्साह के साथ बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है।
हजारों श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे और गणेश से प्रार्थना की।
लोगों ने सुबह जल्दी उठ कर अपने घरों को सजाया, रंगोली बनाई और दरवाजे पर आम की पत्तियों के झालर टांगे।
भक्तों ने मिट्टी से बनी गणेश भगवान की मूर्ति को फूलों से सजाया और फल, मिठाई, जौ, चावल, आटे से प्रसाद बनाया।
चेन्नई के अधिकांश भागों में सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया गया, जहां शामियाने के अंदर विशाल गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई और लाउडस्पीकर से भक्ति गीत चलाए गए।
राज्यभर के गणेश मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।