चेन्नई, 8 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने कृषि मंत्री एस.एस.कृष्णमूर्ति को मंत्री परिषद से हटा दिया है।
चेन्नई, 8 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने कृषि मंत्री एस.एस.कृष्णमूर्ति को मंत्री परिषद से हटा दिया है।
राजभवन से शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, राज्यपाल के.रोसैया ने कृष्णमूर्ति को मंत्री परिषद से हटाने की पन्नीरसेल्वम की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।
अब कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी आर.वैथियालिंगम को दी गई है, जो आवास और शहरी विकास मंत्री हैं।
पिछले महीने कृषि विभाग के इंजीनियर मुथुकुमारस्वामी की आत्महत्या के बाद राजनीतिक पार्टी के मांग को देखते हुए कृष्णमूर्ति को मंत्रालय से हटाया गया है।
कृष्णमूर्ति के कार्यालय के कर्मचारियों पर यह आरोप है कि वे मुथुकुमारस्वामी पर कुछ लोगों को विभाग में चालक के रूप में नियुक्त करने का दबाव बना रहे थे।
विभिन्न रिपोर्टो के अनुसार, हालांकि, नियुक्तियां इम्प्लायमेंट एक्सचेंज में वरिष्ठता की सूची के आधार पर हुई थीं।
पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक एस.रामादौस ने मुथुकुमारस्वामी पर आत्महत्या का दबाव बनाने को लेकर कृष्णमूर्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी।
उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) कैडर के एक अधिकारी द्वारा जांच कराए जाने की भी मांग की थी और तमिलनाडू के मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
पन्नीरसेल्वम ने पिछले साल कार्यभार संभालने के बाद पहली बार अपने मंत्री परिषद से किसी को हटाया है।