चेन्नई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु में कुछ मतदाता केंद्रों पर गुरुवार को ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की वजह से मतदान में देरी हुई। यहां से प्राप्त हो रही रिपोर्टों के आधार पर यह जानकारी मिली।
कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर, मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए करीब एक घंटे कतार में खड़ा रहना पड़ा।
इसी तरह, चेन्नई के एक मतदाता केंद्र पर तकनीकी खराबी की वजह से मतदान में करीब एक घंटे की देरी हुई।
इन समस्याओं को छोड़कर यहां 38 लोकसभा सीटों और 18 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने के बाद मतदान में तेजी देखी गई। यहां राजनेताओं और फिल्म स्टारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी, कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम, अभिनेता से नेता बने रजनीकांत, अभिनेता अजीत, विजय और अन्य ने वोट डाले।