चेन्नई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाड़ु के डिंडीगुल जिले में शुक्रवार देर रात एक यात्री वाहन की दूध के टैंकर से टक्कर हो गई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना चेन्नई से करीब 450 किलोमीटर दूर डिंडीगुल जिले में देर रात करीब 1.30 बजे हुई।
कोडेकनाल से 10 लोगों को लेकर निकला यात्री वाहन वाठालगुंडू राजमार्ग पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में एक दूध के टैंकर से जा टकराया।
यात्री वाहन में सवार 10 में से नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।