नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। तटरक्षक बल ने मंगलवार को गुजरात के वलसाड़ में औरंगा नदी में आई बाढ़ के कारण अपने छतों पर फंसे 28 लोगों को बचा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक वक्तव्य में कहा गया है कि मंगलवार की सुबह करीब 10.0 बजे दमन स्थित भारतीय तटरक्षक बल के हवाई अड्डे को टेलीफोन संदेश मिला कि कुछ लोग छतों पर फंसे हुए हैं।
तटरक्षक बल हवाई अड्डे से घटना स्थल करीब 25 किलोमीटर दूर था।
वक्तव्य में कहा गया है, “सूचना मिलते ही हवाई अड्डे ने तुरंत कार्यवाही की और तटरक्षक बल के एक चेतक हेलीकॉप्टर को 15 मिनट के भीतर राहत कार्य के लिए रवाना कर दिया गया। चालक बहुत तेजी और कुशलता से घटना स्थल पर पहुंचे और फंसे हुए लोगों को खोज निकाला।”
वक्तव्य में आगे कहा गया है, “हेलीकॉप्टर के चालक दल ने तेजी से स्थिति का आंकलन किया और फंसे हुए लोगों के लिए एक सुरक्षित जगह की तलाश की। तटरक्षक बल के गोताखोरों की मदद से बाढ़ में फंसे हुए 28 लोगों को तेजी से बचा लिया गया और उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया।”
इलाके में बाढ़ की स्थिति जस की तस बनी हुई है और अपने-अपने छतों पर फंसे लोगों को बचाने का कार्य भी जारी है।