डोडोमा, 17 मार्च (आईएएनएस)। तंजानिया के सिंगिदा क्षेत्र में सिंगिदा-डोडोमा राजमार्ग पर सोमवार को तेजगति से आ रही लॉरी ने एक मिनी बस को टक्कर मार दी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगिदा क्षेत्र के पुलिस कमांउर गॉडफ्रे कामवेला ने टेलीफोन पर बताया कि दुर्घटना इकुंगी जिले के इसुना गांव में हुई, जहां लॉरी ने टोयोटा नोआ मिनी बस को टक्कर मार दी।
मिनी बस इतिगी से मानयोनि के रास्ते सिंगिदा नगरपालिका की ओर आ रही थी।