भोपाल- मप्र सरकार द्वारा तंग करने वाले निवारण विधेयक के विरोध में आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे और उनके साथियों ने भोपाल विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया और विधेयक की प्रतियाँ जलायीं.
इन्होने कहा की राष्ट्र और समाज के लिए अहितकारी यह विधेयक तानाशाही का प्रतीक है.मप्र में भाजपा शासन अपने भ्रष्टाचारी मंत्रियों को बचाने का रास्ता खोज रहा है.यह भारत के संविधान और कानूनी प्रक्रिया का सरासर अपमान है.इस विधेयक के लाने से भाजपा सरकार की जनता के प्रति सोच प्रगट होती है.इससे सिद्ध हुआ की जनता के अधिकारों के प्रति शासन जागरूक नहीं है और भारतीय संविधान में इसका भरोसा नहीं है.