मुंबई, 6 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री एली अवराम का कहना है कि वह आज की ‘ड्रीम गर्ल’ कहलाना पसंद करेंगी। वह जल्द ही फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में हास्य कलाकार कपिल शर्मा के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी।
एली ने यहां जोया बुटीक के शादी संग्रह की लांच पर कहा, “मैं निश्चित रूप से बॉलीवुड में आधुनिक जमाने की ‘ड्रीम गर्ल’ कहलाना पसंद करूंगी। इस इंडस्ट्री में कई सालों से हेमा मालिनी को इसके लिए जाना जाता है।”
भविष्य में वह अपने पति में क्या गुण देखना चाहती हैं, यह पूछे जाने पर एली ने कहा, “मैं अपना ‘मिस्टर राइट’ बेहतर और साधारण चाहती हूं। मैं यह नहीं चाहती की वह तेज बोले।”ं
स्वीडन में जन्मी अभिनेत्री ने फिल्म ‘मिकी वायरस’ से अपने करियर की शुरुआत की और वह काफी खुश हैं कि वह अपने हिंदी कौशल पर काम कर रही हैं।
लोकप्रिय जोड़ी अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ 25 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।