हेमिल्टन, 15 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप में रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि 83 रनों पर चार विकेट गंवाने के बाद उन्होंने और ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया और टीम को मुश्किलों से उबारा।
दोनों बल्लेबाजों ने 256 रनों की नाबाद साझेदारी की।
मैच के बाद मिलर ने कहा, “हमने पूरी पारी के दौरान एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया। हमें पता है कि यह साझेदारी टीम के लिए कितनी महत्वपूर्ण रही।”
मिलर ने कहा, “मैंने इस साझेदारी से बहुत कुछ सीखा। खासकर स्पिन गेंदबाजी के समय लगातार रन निकालना एक अच्छी बात रही।”
मिलर ने साथ ही कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया गया पहला शतक उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा लेकिन यह पारी भी खास रही।
मिलर के मुताबिक शुरू में पिच थोड़ी धीमी थी लेकिन आखिर में इस पर खेलना आसान हो गया।