कोलकाता, 5 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने डोला सेन को राज्यसभा की एक रिक्त सीट पर 20 मार्च को होने वाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
राज्यसभा की यह सीट तृणमूल सांसद सृंजय बोस के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई। सृंजय ने करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले में जमानत मिलने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि राजनीति उनके वश की बात नहीं है।
वरिष्ठ राजनेता और राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने बुधवार को डोला सेन को पार्टी की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की थी।
राज्यसभा की इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की तिथि तीन मार्च से 10 मार्च निर्धारित की गई है। नामांकन-पत्रों की जांच 13 मार्च को होगी, नामांकन-पत्र वापस लेने की तिथि भी 13 मार्च की निर्धारित की गई है।