नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई नरमी से देसी मुद्रा रुपये में मंगलवार को भी मजबूती बनी रही। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सप्ताह के आखिरी सत्र के मुकाबले 23 पैसे की मजबूती के साथ 69.78 पर बना हुआ था। इससे पहले रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 17 पैसे की मजबूती के साथ 79.84 पर खुला।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होने के कारण वित्तीय बाजार बंद रहा। पिछले सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को रुपया 24 पैसे की रिकवरी के बाद 70.01 पर बंद हुआ था।
पिछले सप्ताह की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में आई तेजी से रुपये पर दबाव बढ़ गया था जो कि सप्ताह के आखिर में कच्चे तेल में आई नरमी के बाद कम हुआ।
दरअसल, भारत को कच्चे तेल के आयात के लिए बहुत अधिक डॉलर की जरूरत होती है, इसलिए तेल के दाम में वृद्धि होने से डॉलर की मांग बढ़ जाती है जिससे देसी मुद्रा पर दबाव आता है।
उधर, अमेरिका में फेडरल रिजर्व की बैठक और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के आने से पहले दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी देखी जा रही है। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मूल्य का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 97.53 पर बना हुआ था।