नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के फैसले आने से पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती दर्ज की गई। रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से पांच पैसे की मजबूती के साथ 71.51 पर बना हुआ था।
कारोबार की शुरुआत में रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 71.55 पर खुला जबकि पिछले सत्र में 71.56 पर बंद हुआ था।
पिछले सत्र में निर्यातकों की डॉलर में बिकवाली के बाद रुपया संभला और मजबूती के साथ बंद हुआ। आरबीआई ब्याज दरों में बदलाव को लेकर फैसला ले सकता है।
उधर, डॉलर के मुकाबले यूरो समेत कुछ मुद्राओं में कमजोरी आने से डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले ऊंचे स्तर पर बना हुआ था। डॉलर इंडेक्स 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 95.85 पर बना हुआ था, जबकि एक यूरो का विनिमय मूल्य पिछले सत्र से 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 1.1399 डॉलर पर रुक गया है।