नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को पिछले सत्र से दो पैसे की कमजोरी के साथ 70.74 पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में फिसलकर 70.87 पर आ गया।
नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को पिछले सत्र से दो पैसे की कमजोरी के साथ 70.74 पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में फिसलकर 70.87 पर आ गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी से रुपये पर दबाव बना हुआ है। पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये में जबरदस्त उछाल आया।
मुद्रा बाजार विश्लेषक बताते हैं कि पाकिस्तान द्वारा उसके कब्जे में लिए गए भारतीय पायलट को छोड़ने की बात कहने पर निवेशकों का मनोबल मजबूत हुआ, जिससे रुपये में मजबूती आई। डॉलर की बिकवाली बढ़ने से भी रुपये को सपोर्ट मिला।
उधर, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 96.16 पर बना हुआ था।