नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को पिछले सत्र की तुलना में 12 पैसे की कमजोरी के साथ 69.55 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 69.43 पर बंद हुआ था।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी का रुख और दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में बीते सत्र में रही मजबूती से रुपये पर दबाव देखा जा रहा है। मुद्रा बाजार जानकार यह भी बताते हैं कि इस सप्ताह जारी हुए कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते भी रुपये में कमजोरी देखी जा रही है।
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर में फिर कमजोरी आई है। डॉलर के मुकाबले यूरो 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 1.1204 डालर प्रति यूरो पर बना हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 97.218 पर बना हुआ था।