कोलकाता, 15 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक बार फिर राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल समाप्त करने की अपील की और आश्वासन दिया कि सरकार उनके खिलाफ एस्मा (आवश्यक सेवा प्रतिरक्षण अधिनियम) लागू नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समस्या का ‘शांतिपूर्ण समाधान’ खोजने की दिशा में काम कर रही है और अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करने की मांग पर विचार के लिए तैयार है।
ममता ने राज्य सचिवालय ‘नवान्न’ में कहा, “मैं मेडिकल बिरादरी से जुड़े सभी लोगों से पहले ही अपील कर चुकी हूं कि वे मरीजों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए गतिरोध को खत्म करें। मैं जूनियर डॉक्टरों से फिर अपील करती हूं कि वे आंदोलन खत्म करें। हम बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं।”
उन्होंने कहा, “कल (शुक्रवार) को मैंने जूनियर डॉक्टरों से बातचीत के लिए लगभग पांच घंटे इंतजार किया, लेकिन वे नहीं पहुंचे। उन्होंने सीनियर डॉक्टरों से कहा कि आज आएंगे। इसलिए मैंने प्रशासकों की अपनी टीम ेके साथ उनका इंतजार करती रही, लेकिन वे आज भी नहीं आए। मैं सभी से काम पर लौटने की अपील करती हूं।”
यह उदाहरण देते हुए कि दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में डॉक्टरों के आंदोलन को खत्म कराने के लिए एस्मा लागू किया गया था, ममता ने कहा कि उनकी सरकार ऐसा कोई प्रशासनिक कदम नहीं उठाएगी। और हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जाएगी।