पोर्ट ऑफ स्पेन, 2 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज ब्रायन डेविस ने ड्वायन ब्रावो के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर खेद जताते हुए कहा कि उन्हें अभी और कई साल वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा बने रहना चाहिए था।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, 31 वर्षीय ब्रावो ने शुक्रवार को टेस्ट को अलविदा कह दिया। ब्रावो हालांकि एकदिवसीय और टी-20 मुकाबले खेलना जारी रखेंगे।
डेविस ने समाचार पत्र ‘त्रिनिदाद एक्सप्रेस’ से कहा, “मैं उनकी परेशानी समझ सकता हूं। उन्हें कई सालों तक नजरअंदाज किया गया। मैं उन्हें हमेशा अपनी टीम में रखता और इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें और टेस्ट मैच खेलना चाहिए था।”
गौरतलब है कि ब्रावो ने आखिरी टेस्ट करीब चार साल पहले श्रीलंकाई दौरे पर खेला था। हरफनमौला खिलाड़ी ब्रावो के नाम 40 टेस्ट में 31 की औसत से 2,200 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 40 विकेट भी हासिल किए।
बीते साल दिसंबर में ब्रावो को एकदिवसीय टीम की कप्तानी पद से भी हटा दिया गया और फिर विश्व कप के लिए घोषित टीम में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया।