ब्यूनस आयर्स, 6 मार्च (आईएएनएस)। ब्राजील के डेविस कप टीम के कप्तान जोआओ ज्वेत्सक ने अर्जेंटीना के खिलाफ वर्ल्ड ग्रुप के पहले दौर के मुकाबले से पूर्व स्वीकार किया है कि इसमें अर्जेटीनी टीम का पलड़ा ज्यादा भारी होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ज्वेत्सक ने गुरुवार को कहा, “अर्जेटीना को स्वदेश में खेलने का फायदा जरूर मिलेगा लेकिन अभी भी यह कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम विजेता बन कर उभरेगी। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।”
डेविस कप मुकाबले में 75वें वरीयता प्राप्त ब्राजील के जोआओ सूजा शुक्रवार को पहले मैच में कार्लोस बेर्लोक से खेलेंगे। इसके बाद 29वें वरीयता प्राप्त अर्जेटीना के लियोनाडरे मेयर का मुकाबला थॉमस बेलुसी (87) से होगा।
युगल मुकाबलों में शनिवार को ब्राजील के ब्रुनो सोआरेस और मार्सेलो मेलो की जोड़ी की टक्कर फेडरिको डेलबोनिस और डिएगो स्क्वॉर्टजमैन से हो सकती है। उलट एकल के मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।