न्यूयॉर्क, 31 जनवरी (आईएएनएस)। ब्रिटिश गायक दिवंगत डेविड बोवी ने निधन के बाद अपनी पत्नी ईमान के लिए मैनहट्टन के ‘लाफायेटे स्ट्रीट’ स्थित अपने घर के अलावा अपनी 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति का आधा हिस्सा छोड़ा है। अदालत में पेश की गई उनकी वसीयत में उनकी यह इच्छा जताई गई है।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ द्वारा हासिल किए गए दस्तावेजों में बोवी की वसीयत का विवरण है। गायक की बेटी एलेक्जेंड्रिया को उत्तरी न्यूयॉर्क स्थित उनका ‘अल्स्टर काउंटी’ का घर मिला है। इसके अलावा बोवी की शेष संपत्ति उनके और उनके सौतेले भाई डनकन जोन्स के बीच बांटी जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, बोवी ने अपनी संपत्ति में से 20 लाख डॉलर अपने दोस्त और निजी सहायक कोरीन कोको श्वैब को और 10 लाख डॉलर अपने बेटे की पूर्व आया मैरियन स्केने को दिए हैं।
वसीयत में संगीतकार की अंतिम इच्छा का भी जिक्र है, जिसके अनुसार, उन्होंने कहा है कि उनकी अस्थियों को बौद्ध रीति रिवाज के मुताबिक द्वीप देश बाली में बिखेर दिया जाए।
बोवी का निधन इसी महीने उनके 69वें जन्मदिन के दो दिन बाद हो गया था।